मध्यप्रदेश में अगले दो दिन मौसम बदला रहेगा

nspnews 30-03-2023 State

एनएसपीन्यूज। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन मौसम बदला रहेगा। मार्च में सातवां वेदर डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होगी। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है। भोपाल में लगातार दो दिन हल्की बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में भी असर दिखेगा। इससे पहले बुधवार को गर्मी का असर तेज रहा। कई शहरों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा रहा। मार्च में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, जबकि 30-31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। जिसका असर 1-2 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को ही मौसम में बदलाव होने की बात कही है।

 

प्रादेशिक