सिंधु समागम में भारत के सभी राज्यों से सिंधी समाज के लोग भोपाल आएंगे
एनएसपी न्यूज़। सिंधु समागम में भारत के सभी राज्यों से सिंधी समाज के लोग भोपाल आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, लंदन, दुबई सहित दुनिया भर में बसे सिंधी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं। अब तक 82 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। ये अब तक का सबसे बड़ा सिंधी समाज का समागम होगा। एक साल से चल रहे देश भर में कार्यक्रम अमर बलिदानी हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भारतीय सिंधु सभा और सिंधु पंचायत संस्थाएं देश में अलग-अलग प्रकार से सेलिब्रेशन कर रहे हैं। 23 मार्च 2022 से इस जन्म शताब्दी वर्ष की शुरुआत हुई थी। इसके समापन को लेकर देश भर में अलग- अलग तरीके से रथ यात्राएं, तमाम प्रतिस्पर्धा हो रहीं हैं। अमर बलिदानी हेमू कालाणी की शहादत और उनके इतिहास के बारे में समाज के हर वर्ग को परिचित कराने के लिए भोपाल में यह कार्यक्रम हो रहा है। 31 मार्च को सरसंघचालक मोहन भागवत इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। देश भर की 400 सिंधी शाखाएं, मध्य प्रदेश और देश भर से करीब एक लाख लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं और अमर बलिदानी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।