बंगाल की लोकप्रिय कॉटन तांत की साड़ी का राज कॉटन कपड़े में बनाई अलग पहचान

nspnews 03-04-2023 Fashion

एनएसपीन्यूज। बंगाल की लोकप्रिय तांत के काम वाली कॉटन साड़ी एक साधारण कॉटन के कपड़े से अलग है। साड़ी बुनने का इतिहास भारत में काफी पुराना है। यहां आपको अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग से बुनकरों द्वारा साड़ी बुनने की अनोखी कला देखने को मिल जाएगी। बंगाल की लोकप्रिय साड़ी को भी हाथों से ही बुना जाता है। हां इसकी बुनाई अलग प्रकार की होती है, जो केवल आपको बंगाल और बांगलादेश में ही देखने को मिलेगी। बांगला देश के कई बंगाली बुनकर भारत में आकर बस गए और साथ ही अपनी पैतृक बुनाई परंपरा को भी साथ ले आए। इस कला का सबसे ज्यादा उत्थान मुर्शिदाबाद, तंगेल, ढाका आदि में हुआ। 
 

प्रादेशिक