सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रतलाम करेंगे विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण

nspnews 08-04-2023 State


एनएसपीन्यूज। सीएम शिवराज सिंह चौहान रतलाम जिले में हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के लिए शहर पहुंचे हैं। महिला सम्मेलन में मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ थिरके। कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान मार्ग में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। सीएम शिवराज आज 898.18 करोड़ रुपये लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व 476.36 करोड़ रुपये लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, जनपद सदस्य बलबहादुर सिंह, कांग्रेस नेता राजेश पुरोहित, थावर भूरिया, राजेह भरावा, सत्तु व्यास पलसोड़ा, देवीलाल अमलियार, मानवेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदना पुरोहित, रानी देवदा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महू रोड पर फव्वारा चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सभा स्थल की तरफ ज्ञापन देने बढऩे लगे। तभी पुलिस ने उन्हें रोका। कई नेता सिर पर काले कपड़े बंधे हुए थे। कांग्रेसी नेता काले झंड़ व कांग्रेस के झंडे लहराते हुए सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने हिरासत में ले लिया व बस में बैठा कर अज्ञात स्थान पर ले गई।

प्रादेशिक