मौसम ने एक बार फिर बदला करवट, आसमान में छाए बादल

nspnews 08-04-2023 State

एनएसपीन्यूज। मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है। इन दिनों मौसम के मिजाज बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इनके प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में हल्की वर्षा हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह  साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 11.6, बैतूल में 6.8, खंडवा में 6.8, मलाजखंड में 4.4, उज्जैन में दो, रतलाम में एक, भोपाल में एक, छिंदवाड़ा में 0.2, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान के मध्य भाग में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के मध्य से लेकर तमिलनाडु  तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो विदर्भ, मराठवाड़ा से लेकर कर्नाटक से होकर जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन दो मौसम प्रणालियों के कारण अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी आ रही है। इस वजह से राजधानी सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। शनिवार-रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। उधर, शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है।

प्रादेशिक