आंधी के साथ तेज बारिश, निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से चौकीदार की मौत

nspnews 16-04-2023 State

एनएसपीन्यूज। खंडवा‎ शहर में आंधी‎ के साथ तेज बारिश हुई। वत्सला विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन‎ मकान की दीवार बुजुर्ग चौकीदार‎ पर गिर गई। सिर में ईंट लगने से‎ चौकीदार सेवल्या (70)‎ की मौत हो गई। पत्नी काशीबाई‎ और पोते यश को मामूली चोट आई।‎ खरगोन‎ शहर में भी शनिवार शाम के बाद बादलों की‎ गड़गड़ाहट के बाद तेज हवा के साथ‎ बारिश हुई। करीब 30 मिनट से ज्यादा‎ देर तक बारिश हुई। बिस्टान नाका‎ क्षेत्र में दाने के आकार के ओले भी‎ गिरे। मंडला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। बुरहानपुर में भी रात 9 बजे घने बादल छाए और‎ आधे घंटे बाद कहीं बूंदाबांदी तो‎ कहीं तेज बारिश हुई। तेज हवा भी‎ चली। मौसम विभाग के‎ अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के‎ कारण ही बारिश की स्थिति बनी।‎ महाराष्ट्र से होते हुए खरगोन और‎ बुरहानपुर से हवाओं का खंडवा की‎ तरफ रुख होने से तेज आंधी,‎ बिजली चमकने के साथ बारिश हुई है।‎ मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 17 अप्रैल के बाद गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है।

 

प्रादेशिक