रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 100 से अधिक लोग हुए बीमार, खराब मावे की मिठाई से बिगड़ी तबीयत

nspnews 20-04-2023 State

एनएसपीन्यूज। मंदसौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र गुदरी में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 100 से अधिक लोग देर रात को उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में लाकर उपचार किया गया। सुबह तक अधिकांश लोगों की हालत में सुधार होने से घर भेज दिया गया। रमजान माह के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में शाम होते ही रोजा इफ्तार पार्टियां होती हैं। इसमें समाजजनों के साथ ही रिश्तेदार और दूसरे दूसरे धर्मों से जुड़े हुए लोग भी शामिल हो रहे हैं। ऐसी ही एक पार्टी गुदरी मोहल्ले में थी, जहां काफी संख्या में एकत्रित हुए और मिठाई सहित खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाया। रात करीब 11.30 बजे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों में उल्टी-दस्त होने लगे। रात लगभग 12 बजे बाद फूड पाइजनिंग से प्रभावित मरीजों के जिला अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला। जानकारी के अनुसार गुदरी में लगभग 100 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष व बच्चे उल्टी दस्त से प्रभावित हुए थे। इन सभी को मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया। सुविधा समय पर मिलने से उपचार जल्द शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के 4.30 बजे तक लगभग सभी मरीज ठीक हो गए थे। चिकित्सकों का कहना है कि लोगों का स्वास्थ्य खराब मावे से बनी मिठाई खाने से बिगड़ा है।

 

प्रादेशिक