पुलिस अधिकारी बताकर व्यापारी से की ठगी, मामले में एफआईआर दर्ज

nspnews 25-04-2023 State

एनएसपी न्यूज़। इंदरगंज थाने से महज 500 मीटर दूर शहर के व्यापारी और सनातन धर्म मंदिर समिति के पदाधिकारी के साथ दिनदहाड़े ठगी हो गई। ठग खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे थे। व्यापारी से बोले- आपने मास्क नहीं लगाया है और आगे चेकिंग चल रही है। सोने की चेन और अंगूठी पहने हो, इसे उतार लो। व्यापारी झांसे में आ गए और चेन व नवरत्न जड़ी हुई अंगूठी उतार ली। इसे रखने के लिए ठगों ने ही कागज दिया, बातों में उलझाए रखा और गहनों की जगह कागज में कंकड़ रखकर इन्हें थमा दिए। घर जाकर व्यापारी ने कागज खोला तो उसमें कंकड़ निकले। यह वारदात तो 18 दिन पहले की है, लेकिन व्यापारी शिकायत लेकर अब थाने पहुंचे हैं। इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई थी, लेकिन पुलिस एक भी मामले में आरोपितों को पकड़ना तो दूर इनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। फालका बाजार स्थित होटल बी लिव के पास रहने वाले 66 वर्षीय व्यापारी महेश गुप्ता सनातन धर्म मंदिर समिति में पदाधिकारी भी हैं। 7 अप्रैल को वह मंदिर समिति द्वारा आयोजित बैठक में वह गए थे। वह बैठक में शामिल होकर वह घर लौट रहे थे। जैसे ही संजय काम्पलेक्स वाली गली के पास पहुंचे तो यहां पर दो युवक इन्हें मिले। इन युवकों ने मास्क पहने हुआ था। उन्होंने इनको रोका और चैकिंग के बहाने अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताया। व्यापारी ने उनकी बात मान ली और ठगी का शिकार हो गए।

प्रादेशिक