मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना
एनएसपीन्यूज। मप्र के सभी संभागों में बादल छा गए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर शहडोल, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं उज्जैन, इंदौर व रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, गुना, उज्जैन, अनूपपुर एवं कटनी जिलों में भी गरज-चमक के साथ वर्षा और ओले गिरने की संभावना हैं। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर व चंबल संभागों के जिलों में तथा, भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीमच, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी व मंदसौर जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो सकती है।