गुंडों के अवैध कब्जे और निर्माण परचला जिला प्रशासन का बुलडोजर
एनएसपीन्यूज। खंडवा शहर में गुंडों के अवैध कब्जे और निर्माण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। मोघट थाना क्षेत्र के आबना नदी क्षेत्र से कार्रवाई की शुरुआत की गई। अवैध दुकान और मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। शनिवार को एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के गुंडों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पदम नगर थाने पहुंचे। यहां से एक साथ जिला प्रशासन और पुलिस का अमला छोटी आबना नदी क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास पहुंचा। यहां गुंडे पप्पू उर्फ विकास की टिन शेड की दुकान पर जेसीबी चली। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान बनाई गई थी। इसके बाद दुकान से कुछ दूर गली के अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। पप्पू पर आठ से अधिक केस दर्ज है। इस कार्रवाई के बाद अमला मोघट थाने के पीछे गुंडे जाकिर मैकेनिक के घर पहुंचा। करीब आधे घंटे के कार्रवाई में जाकिर का मकान जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। इस कार्रवाई में एसडीएम अरविंद चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव और कोतवाली, मोघट और पदम नगर थाने के प्रभारी सहित पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।