इंदौर में हुई झमाझम बारिश 10 साल में सबसे कम तपा अप्रैल
एनएसपीन्यूज। इंदौर शहर में छाए बादल रविवार सुबह अचानक बरस पड़े। सुबह से तो हल्की बूंदाबांदी होती रही, लेकिन करीब साढ़े सात बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी भरा गया। इसके बाद मौसम खुला और फिर धूप निकल आई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे जगह-जगह पानी भरा गया। इंदौर में 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश हुई। शहर के कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे। वर्ष 2018 में अप्रैल माह में इंदौर में 13.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं वर्ष 1895 में इंदौर में अप्रैल माह में 51.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। अप्रैल में इस बार तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। महीने की शुरुआत में पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर था और महीना खत्म होते-होते शनिवार को लुढ़ककर फिर 31 डिग्री पर लौट आया। माह की शुरुआत में तापमान में कमी दिखाई दी, लेकिन 11 से 20 अप्रैल तक तापमान बढ़ा और पारा 37-38 डिग्री पहुंचा। उसके बाद फिर गिरावट का दौर शुरू हुआ। विगत 10 साल में पहली बार ऐसा मौका है, जब अप्रैल में पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया।