गर्मियों ने बदला कपड़े का ट्रेंड अब ऐसे कपड़े युवाओं की पहली पसंद

nspnews 30-04-2023 Fashion

एनएसपीन्यूज। गर्मी शुरू होते ही शहर के युवाओं सहित सभी वर्ग के लोगों का कपड़ों की खरीदी का ट्रेंड भी बदल गया है। अगर हम युवतियों की बात करें तो वे एथनिक और पाश्चात्य दोनों ही प्रकार के परिधानों को पसंद कर रही हैं। बाजार में सीजन के हिसाब से कपड़े खरीदने के लिए भीड़ बढ़ रही है। बुटीक पर युवतियां व महिलाएं मनपसंद कपड़े डिजाइन भी करा रही हैं। मिक्स एंड मैच में गर्मियों के कपड़े तैयार हो रहे हैं। वहीं, कंट्रास्ट एसेसरीज के साथ कपड़े बनवाए जा रहे हैं ताकि पहनने में आरामदायक हों और लुक को भी आकर्षक बनाएं। काटन फैब्रिक और खादी के कपड़ों की मांग गर्मियों में ज्यादा रहती है। कपड़ा कारोबारी बताते हैं कि युवतियों में परंपरागत कपड़ों से लेकर पाश्चात्य परिधानों की मांग है। परंपरागत परिधानों में सलवार सूट, अनारकली, कुर्ता सलवार, चूड़ीदार, लैगिंग्स, स्ट्रेट कुर्तों को खासतौर पर पसंद किया जा रहा है। वहीं, माडर्न कपड़ों में जंप सूट, ट्राउजर, पेंट्स, विल्स पेंट, एलाइन, मिडी, लांग स्कर्ट, टाप, टी-शर्ट, डिवाइडर, ट्यूनिक, क्यूलेट, गाउन, नैरो पेंट, पैरलल, शार्टस, वनपीस, फ्राक, शार्ट स्कर्ट, ट्यूनिक, कुर्तियां, कुर्ते, काटन कोट, शार्ट कुर्ते, जैकेट, प्लाजो, जींस और क्राप टाप की मांग है। रंगीन स्टोल और स्कार्फ की भी खरीदारी हो रही है। काटन की जैगिंग्स, टाइट्स, काटन के डिजायनर मौजे, फैशनेवल सन कोट और सिर को गर्मी से राहत दिलाने डिजाइनर टोपियों की भी मांग हो रही है। 

प्रादेशिक