दो खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर जीते गोल्ड और ब्रांज मेडल एशियन पैरा कायकिंग कैनाइंग चैंपियनशिप का आयोजन

nspnews 01-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। वाटर स्पोर्टस सहित अन्य खेलों में भिंड के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही एशियन पैरा कायकिंग कैनाइंग चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिए। बता दें कि उज्बेकिस्तान के समरकंद में चौथी पैरा कयाकिंग कैनोइंग एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही है। 24 अप्रैल से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी। एशियन चैंपियनशिप में भारत की ओर से कोच मयंक ठाकुर और अनिल राठी के नेतृत्व में खिलाडिय़ों का दल उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुआ था। इस प्रतियोगिता में भिंड से पूजा ओझा, गजेंद्र सिंह कुशवाह, राजवीर बघेल और राधेश्याम यादव शामिल हुए थे। चैंपियनशिप के लिए देशभर ये चयनित हुए 15 खिलाडिय़ों में से हमारे जिले के चार खिलाडिय़ों ने अपनी जगह बनाई थी, जोकि गर्व की बात है। दो मई को भारतीय खिलाड़ी अपने देश वापस लौट आएंगे। वहीं मेडल जीतने पर कायकिंग कैनाइंग के बलवीर सिंह कुशवाह, भिंड कलेक्टर डा सतीश कुमार एस, एएसपी कमलेश खरपुसे, कुलदीप सिंह कुशवाह, डा योगेंद्र सिंह, संदीप सिंह, गगन शर्मा, राहुल मिश्रा, बृजबाला यादव सहित अन्य ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। कायकिंग कैनोइंग के संरक्षक राधे गोपाल यादव ने बताया कि एशियन पैरा कयाकिंग कैनोइंग चैंपियनशिप में पूजा ओझा ने वीएल वन 200 मीटर, केएल वन 200 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, गजेंद्र कुशवाह ने वीएल टू 200 मीटर और 500 मीटर प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। वहीं राधेश्याम यादव ने 5वां और राजवीर बघेल ने 6वां स्थान प्राप्त किया। कायकिंग कैनोइंग के संरक्षक ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप में 15 देशों की टीम शामिल हुई थीं।

प्रादेशिक