एनएचएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी डाक्टरों ने विरोध में बांधी काली पट्टी

nspnews 01-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। राजधानी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र इकाई के प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सोमवार सुबह से संविदा स्वास्थ्यकर्मी जुट रहे हैं। ये कार्यालय का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। पूर्व से आंदोलनरत इन कर्मचारियों की मांग है कि उनका संविलियन एनएचएम में खाली पदों पर नहीं किया जा रहा है। इन कर्मचारियों के बड़ी संख्या में पहुंचने के कारण मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति है। राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। उधर, हमीदिया व जेपी अस्पताल समेत अन्य शासकीय अस्पतालों में डाक्टर सुबह से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। ये उनके कामकाज में बाहरी दखल को खत्म् करने और केंद्र के समान पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 18 अप्रैल से प्रदेश के 32 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरित असर पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, जांच, दवाओं का वितरण जैसे कार्यक्रम ठप है। मप्र शासकीय चिकित्सक महासंघ के बैनरतले डाक्टरों ने चेतावनी दी है कि पदोन्नति और बाहरी दखल को खत्म करने जैसी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे मंगलवार से काम बंद कर देंगे। 

प्रादेशिक