धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर माहौल खराब रहा युवक, कार्रवाई की मांग
एनएसपीन्यूज। डिण्डौरी जिले के करंजिया थाना क्षेत्र में एक युवक पिछले कुछ समय से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर माहौल खराब करने का लगातार प्रयास कर रहा है। युवक ग्राम पंचायत परसेल (धसकन टोला) निवासी दीपक सिंह पर ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में थाना करंजिया व वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लेख किया गया है कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरनई से लगा ढुटी पहाड़ में पुश्तों से धार्मिक कार्यों का आयोजन करते आ रहे यह स्थान रिजर्व फारेस्ट में आता है इसलिये तीनों ग्राम पंचायतों बरनई, बरबसपुर तथा रामनगर के ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर शासन द्वारा उक्त स्थान में कक्ष क्रमांक 814 रकबा 0.09 हेक्टेयर धार्मिक स्थल का अधिकार सामुदायिक वनाधिकार ग्राम पंचायत बरनई को दिया गया है जिसमें परंपरा से धार्मिक आयोजन होते आ रहे है इस समय ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थल पर अखाड़े रामचरित मानस का पाठ एवं दोनों समय पूजा पाठ चालू है उक्त कार्यक्रमों के लिये तीनों ग्राम पंचायत बरनई, बरबसपुर तथा रामनगर की ग्राम सभा से बहुमत से प्रस्ताव पारित है।
पिछले कुछ समय से ग्राम पंचायत परसेल (धसकन टोला) निवासी दीपक सिंह द्वारा भ्रामक अफवाहें फैलाकर एवं कभी कभी वहां पहुंच कर कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न किया जाता है। जबकि तीनों पंचायतों के ग्राम सभा में उक्त स्थान पर धार्मिक कार्यों के निर्वाद संचालन हेतु तीनों पंचायतों के पेशाअध्यक्ष एवं ग्राम वासी उपस्थिति में बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया है। दीपक सिंह इन तीनों पंचायत का निवासी नहीं है उसके बावजूद क्षेत्र के धार्मिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र की शांति हेतु इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। ज्ञापन के साथ सामुदायिक वनाधिकार एवं ग्राम सभा के प्रस्ताव की फोटोकॉपी संलग्न कर राज्यपाल के नाम प्रेषित की गई है तथा प्रतिलिपि जिला डिण्डौरी के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डीएफओ को प्रेषित की गई है।