पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद लोक अदालत में हुआ खत्म
एनएसपीन्यूज। पति-पत्नी व परिवार के बीच रिश्ते में आई दरार के चलते दंपती सालों से अलग रह रहे थे। विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट की शरण ली तो यहां भी चक्कर लगा रहे थे। इसी बीच शनिवार को लोक अदालत आयोजित की गई, जहां न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने कई परिवारों का सालों पुराना विवाद सुलझा दिया। जिला न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह ने पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह सुनी। उन्हें समझादश दी और राजीनामा कराकर इन परिवारों के बीच सालों से चली आ रही दूरी को मिनटों में खत्म करा दिया। जिला न्यायाधीश सिंह के समक्ष इन जोड़ों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ रहने की बात कही। वहीं जीवन की पारी को नए शुरू से जीने की बात कही। लोक अदालत में आए इन दंपतियों के बीच विवाद भी छोटी-छोटी बातों को लेकर थे। कोई पति शराब अधिक पीता था, जिससे रोजाना विवाद हो रहे थे। तो कई पत्नी अपना अधिकतर वक्त मोबाइल पर ही बीताती थी, इससे पति खफा था। दंपति ने अपनी-अपनी आदत बदलने की बात कही। पति ने कहा कि वह शराब नहीं पीएगा। वहीं पत्नी ने ज्यादा मोबाइल न चलाने की बात मानी, इससे ट्रैक से उतरी रिश्तों के गाड़ी फिर पटरी पर दौडऩे लगी।