पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

nspnews 14-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। राजधानी में मिसरोद पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक है, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आरोपितों की पहचान मोहम्मद लुत्फर रहमान, निवासी दिनाजपुर बांग्लादेश और मोहम्मद जोनी अली निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। दोनों करीब छह माह से मप्र और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदात कर रहे थे। इन दोनों ने भोपाल शहर में अवधपुरी, मिसरोद इलाकों के अलावा पड़ोसी जिलों रायसेन , विदिशा के ग्यारसपुर और नर्मदापुरा में भी चोरी की वारदात की हैं। मिसरोद पुलिस कई दिनों से आरोपितों की तलाश में लगी थी, मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों से और भी राजफाश हो संभावना है। आरोपितों के कब्जे से तीन बाइक, सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब साढ़े पांच लाख का चोरी का माल बरामद हुआ है। मिसरोद थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि कई दिनों इलाके में कुछ चोरी की वारदातें सामने आने के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई थी। इस दौरान एक सूचना मिली थी कि राते दो संदेही ऑरा माल के पास घूम रहे है। उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां पर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला मोहम्मद जोनी है और दूसरा बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद लुत्फर रहमान है। जब उनसे इस प्रकार रात के समय सड़कों पर घूमने का कारण पूछा तो वह गुमराह करने लगे, बाद में सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने की बात कबूल कर ली। उसके बाद मप्र और छत्तीसगढ़ में चोरी की बात कबूल कर ली । आरोपित करीब छह माह से एमपी में थे।

प्रादेशिक