राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी-आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित

nspnews 15-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। राज्य शिक्षा केंद्र ने सोमवार को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान यह परीक्षा परिणाम जारी किए। परीक्षा के परिणाम मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की अधिकृत वेबसाइट  पर देखा जा सकेगा। परिणाम घोषित होने के बाद परिणाम देखने की होड़ ऐसी मची कि शिक्षा विभाग की साइट ही क्रेश हो गई, इससे बच्चों और उनके अभिभावकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पांचवीं के परिणामों में इंदौर प्रदेश में 88.71 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर, जबकि आठवीं में 78.48 प्रतिशत के साथ 24वें स्थान पर रहा। पांचवीं में कुल 48960 विद्यार्थी बैठे थे, इनमें से 43433 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं आठवीं में 44373 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 34824 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इंदौर जिले के पांचवीं के परिणामों में 16.1 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ए प्लस और ए ग्रेड हासिल किया है। इस मामले में इंदौर प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में नौवें स्थान पर है। इन परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, वह जून के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इस बार पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बदले हुए पैटर्न पर कराई गई थी। सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया था। इंदौर जिले के करीब 90 हजार बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। इंदौर में लगभग 1500 शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मूल्यांकन कार्य में लगे थे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रादेशिक