मक्सी-उज्जैन मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत
एनएसपीन्यूज। शाजापुर जिले में आज तड़के मक्सी-उज्जैन मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है। घायलों का उपचार उज्जैन के अस्पताल में चल रहा है, घटनास्थल पर शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल एसपी यशपालसिंह राजपूत आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने बारीकी से घटनास्थल देखा और मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी भी ली एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हमारी टीम मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों और स्थितियों की जांच की जा रही है। वहीं कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि घटनास्थल 3 जिलों की सीमाओं पर है, क्षेत्र शाजापुर जिले का है और राजस्व सीमा देवास और उज्जैन जिले की है। हमने दोनों जिले के कलेक्टर से चर्चा की है। मृतकों में मीराबाई पति गणेशप्रसाद प्रजापत उम्र 45 साल निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालोन, यूपी रामजानकी पति परमात्माशरण उम्र 40 साल निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालोन, यूपी राधा पिता रामकिलोनी उम्र 18 साल निवासी पुशमारा जिला जालोन, यूपी,सुमीत्रा पति रामकिलोनी उम्र 50 साल निवासी पुशमारा जिला जालोन, यूपी, लालसिह पिता सुबेदार चौहान उम्र 70 साल निवासी चिरोहिली जिला उरैया, यूपी मृतकों में मीराबाई और रामजानकी एक ही परिवार की महिलाएं हैं, वहीं सुमीत्रा और राधा मां बेटी हैं। मक्सी थाना टीआई गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि अहमदाबाद की ओर जा रही यात्री बस ट्राले से टकरा गई। स्लीपर कोच बस में सोए हुए तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। वहीं दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। कुल 15 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना लगते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।