घर से की जा रही थी रसोई गैस रिफिलिंग, हुई कार्रवाई
एनएसपीन्यूज। शहर के पिपलानी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा घर से ही रसोई गैस रिफिलिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। वह बिना किसी डर के घर में ही एलपीजी सिलेंडरों से पांच लीटर के छोटे सिलेंडर में गैस भरने का काम कर रहा था। जब इसकी भनक जिला खाद्य विभाग को लगी तो टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सिलेंडरों को जब्त कर आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि पिपलानी क्षेत्र में निरंतर घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर से रिफिलिंग करने की जानकारी मिल रही थी। इसे लेकर अमले ने मौके पर पहुंचकर मकान नंबर 114, सुंदर नगर की तलाशी ली। यहां से 41 खाली एवं पांच भरे घरेलू गैस सिलेंडर और एक पांच किलोग्राम का व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किया है। इसके साथ ही पांच नग गैस अंतरण यंत्र एवं एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा भी जब्त किया गया है। सभी जब्त सामग्री की कीमत लगभग एक लाख 9 हजार 199 रुपये बताई है। मीना मालाकर ने बताया कि आरोपित राजीव सिरोठिया के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) प्रदाय वितरण एवं विनियमन के प्रविधानों का उल्लंघन करने का प्रकरण बनाया गया है, जिसे जल्द ही कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय में रखा जाएगा।