जहरीला पदार्थ के सेवन से छात्र की इलाज के दौरान मौत

nspnews 23-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में बीकाम प्रथम वर्ष के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वह रचना नगर स्थित एक हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उल्टियां होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह परिवार में इकलौता बेटा था, जबकि उसकी एक छोटी बहन है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्र पढ़ाई को लेकर बेहद तनाव में रहता था। इसी से परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव स्वजन को सौंप दिया गया है। गोविंदपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय सुमित शर्मा मूलत नेहरू नगर, रीवा का रहने वाला था। वह गोविंदपुरा के रचना नगर में वृंदावन हास्टल में रहता था। करियर कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष का छात्र था। दो दिन पहले उसने होस्टल में जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे रेडक्रास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। सुमित के पिता रीवा के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। छात्र ने मरणासन्न अवस्था में पुलिस को दिए बयान में पढ़ाई के तनाव का जिक्र किया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

प्रादेशिक