परिवहन विभाग ने बिना परमिट के संचालित की जा रही बस जब्त

nspnews 25-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। इंदौर में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न रूटों पर संचालित की जाने वाली बसों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस समय लोक परिवहन के वाहनों की जांच कर उनके दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। साथ ही वाहन चालक और कंडक्टर के व्यवहार की जानकारी यात्रियों से ली जा रही है। इसमें परिवहन विभाग ने बिना परमिट के संचालित की जा रही बस को जब्त किया। बस में सवार सभी सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं सम्भागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों के लिए विशेष चौकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेजों की जांच की गई। क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की जांच की गई। बस यात्रियों से वाहन की गति, ड्राइवर कंडेक्टर के व्यवहार, सही तरीके से वाहन चलाने आदि के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान इंदौर से भोपाल बिना परमिट की बस एमपी04 पीए 2946 को जब्त कर कार्यवाही की गई। यात्रियों को अन्य वाहनों के द्वारा गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया। साथ ही अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम तथा कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही में एक लाख 29 हजार रुपये राजस्व वसूल गया।

 

प्रादेशिक