पुलिस ने गांजे की खेती कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार, गांजे के 750 पौधे जब्त

nspnews 28-05-2023 State

एनएसपीन्यूज। भिंड के लहार थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने पृथ्वीपुरा गांव बाहर खेत में खड़े गांजे के 750 पौधे जब्त किए हैं। गांजे कीी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस ने गांजे की खेती कर रहे एक युवक को भी पकड़ा है। पूछताछ में खेत मालिक ने बताया कि वह दो साल से गांजे की पैदावार कर रहा है। गांजे की पौधों को हर कोई नहीं पहचान सके इसलिए आसपास गाजरघास उगा रखी थी। कार्रवाई के दौरान एसपी मनीष खत्री, एसडीओपी अवनीश बंसल और लहार टीआइ वरुण तिवारी मौजूद रहे। एसपी ने टार्च की रोशनी में एक-एक पौधे को अपने सामने उखड़वाया।जानकारी के अनुसार लहार टीआइ वरुण तिवारी को शनिवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि पृथ्वीपुरा में बलजीत राठौर पुत्र रमोले राठौर अपने खेत में गांजे की खेती कर रहा है। टीआइ ने पहले दो आरक्षक भेजकर तस्दीक कराई। वहां पहुंचकर आरक्षकों ने चेक कर बताया कि खबर सही है तो टीआइ टीम के साथ वहां पहुंचे। साथ ही एसडीओपी और एसपी को सूचना दी। रात करीब 10 बजे भिंड से एसपी भी पृथ्वीपुरा पहुंच गए। एसपी के नेतृत्व में टीम ने खेत की घेराबंदी शुरू कर दी। खेत की मेड़ के आसपास गाजरघास लगी थी। जब एसपी खेत के अंदर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में गांजे के पौधे खड़े मिले। इसके बाद एसपी ने टार्च की रोशनी में गांजे के पौधों को उखड़वाना शुरू किया। रात करीब 12.30 बजे तक चली कार्रवाई में पुलिस ने 750 पौधे जब्त किए। पुलिस ने रात में ही आरोपित बलजीत राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

 

प्रादेशिक