गुजरात के कारोबारी के एजेंट से हुई 20 लाख की लूट
एनएसपीन्यूज। भोपाल के 1100 क्वार्टर में हनुमान मंदिर के पास गुजरात के कारोबारी के एजेंट से हुई 20 लाख की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में हैदराबाद के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 12 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में चार आरोपितों की तलाश की जा रही है। डीसीपी जोन-एक, साईं कृष्ण थोटा के मुताबिक छत्रसाल नगर निवासी किशन पटेल गुजरात के कारोबारी पोपटलाल के लिए रुपये कलेक्शन का काम करता है। पोपटलाल को ईदगाह हिल्स निवासी अजीत परमानी से 10 लाख रुपये लेना था। 17 मई की दोपहर में किशन के पास नीलेश नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने अजीत का परिचय देते हुए किशन को तीन घंटे बाद रुपये लेने के लिए लोकेशन भेजने की बात कही। शाम छह बजे नीलेश ने 1100 क्वार्टर के हनुमान मंदिर के पास की लोकेशन भेजी। किशन मौके पर पहुंचा, तो तेलंगाना के रजिस्ट्रेशन वाली कार में उसे नीलेश मिला। किशन स्कूटर खड़ी कर रुपये लेने के लिए कार में बैठ गया। इस दौरान अचानक वहां पांच युवक पहुंचे और खुद को पुलिसवाला बताते हुए नीलेश का बैग छीन लिया। बैग में कलेक्शन के 20 लाख रुपये रखे थे। लूट करने के बाद कार से सभी छह युवक फरार हो गए थे। व्यापारी पोपटलाल ने 30 मई को घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। नंबर के आधार पर पुलिस ने कार का पता लगाना शुरू किया, तो शुक्रवार को सोनकच्छ टोल प्लाजा के पास कार की लोकेशन मिली। घेराबंदी कर कार को रोका गया। कार सवार हैदराबाद निवासी बत्तुला महेश और चिन्नम कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने 20 लाख की लूट करना कुबूल कर लिया। इस मामले में हैदराबाद निवासी अनिल, शेखर, सतीश एवं प्रदीप अभी फरार हैं। चिन्नम कृष्णा द्वारा लूटी गई राशि से खेती की जमीन खरीदने के लिए सट्टा बेटिंग एप के माध्यम से अपने बैंक खाता मे राशि रूपये 10 लाख रूपये एवं अन्य खातों में दो लाख रूपये ट्रांसफर किये गये थे। जिन्हे बैंक खाता के माध्यम से जब्त किया गया है। आरोपितों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।