जनसुनवाई में आये 153 आवेदन, कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्यायें
नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 6 जून को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी समस्यायें एवं कठिनाईयां बताई। लोगों ने अपने- अपने आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय- सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 153 आवेदन आये। सीईओ जिला पंचायत ने भी लोगों के आवेदन लिये और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में गोटेगांव तहसील के ग्राम इमलिया- कमती के निःशक्त रामलाल ने रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। इस संबंध में कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।