सीमांकन के बदले पांच हजार मांगने वाला पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया
एनएसपीन्यूज। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले में सीमांकन के एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत लेने वाले पटवारी सुनील सराठे पिता स्व कपूरचंद सराठे उम्र 57 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के मुताबिक आवेदक अनिल उर्फ अमित सरयाम पिता काशी प्रसाद सरयाम उम्र 33 वर्ष ग्राम राजा खोह ढाना तहसील व जिला छिंदवाड़ा की ग्राम राजाखोह में संयुक्त खाते की जमीन है जिसका सीमांकन कराने हेतु 26 मई 23 को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया गया था। सीमांकन के कार्य के संबंध में सुनील सराठे पिता स्व कपूरचंद सराठे उम्र 57 वर्ष पद पटवारी हल्का नंबर 14 ग्राम राजाखोह ढाना, तहसील व जिला छिंदवाड़ा द्वारा 5000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया गया उक्त शिकायत के सत्यापन उपरांत 13 जून 2023 को तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में पटवारी सुशील सराठे को लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक कमल सिंह उईके व टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।