गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे बदमाशों द्वारा पांच लाख नगदी समेत 20 लाख के जेवर पार
एनएसपीन्यूज। खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरगांव में एक व्यापारी के घर में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। व्यापारी और उसका परिवार आगे के कमरे में सोता रहा और छत की टावर के गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे बदमाशों ने 20 लाख के सोने-चांदी के जेवर और करीब पांच लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम धरगांव में बुधवार रात करीब एक से तीन बजे के बीच ग्राम के किराना व्यवसाई के घर चोरी की गई। मेन रोड पर बड़वाह-धामनोद मार्ग स्थित महावीर किराना स्टोर पर संजय प्रकाश जैन के दो मंजिला मकान में चोर घुसे। व्यापारी के घर में घुसने के लिए बदमाशों ने महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला के दरवाजों का ताला तोड़ा।इससे लगी व्यापारी की आठ फीट ऊंची दीवार को फांद कर टावर का दरवाजा तोड़कर बदमाश घर में घुसे। जहां पर अलमारी व नकदी राशि रखी थी। उस पर हाथ साफ करते हुए निकल गए। घटना की जानकारी व्यापारी को सुबह लगी। व्यापारी दुकान का कुछ सामान लेने उस कमरे में गया तो वहां देखा अलमारी व कपड़े, मान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना उसने पुलिस थाना मंडलेश्वर पर दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी मनोहर गवली, एसआई कैथवास, बीट प्रभारी मुकेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर डाग स्क्वाड की भी मदद ली गई। घटना वाली जगह पर सर्चिंग की गई। व्यापारी ने बताया चोरी हुए सामान में पांच लाख नकदी, सोने के आभूषणों में चार मंगलसूत्र, एक चेन, सात अंगूठी, तीन पेंडल, छह कान के टाप्स, दो चांदी के ग्लास, एक चांदी का सिक्का व एक मोबाइल फोन गायब था। व्यापारी के अनुसार चोर के एक बैग भी लेकर गए हैं। जिसमें एक छोटा मोबाइल फोन रखा हुआ था। शायद इस बात की जानकारी बदमाशों को नहीं थी। व्यापारी ने उक्त फोन का नंबर पुलिस को दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। जिसमें बदमाशों के धार जिले के नालछा की ओर जाने की लोकेशन पुलिस को मिली। इसके बाद बदमाशों ने फोन बंद कर लिया। पुलिस इसी आधार पर अब बदमाशों की तलाश कर रही है। इस रुट के सीसीटीवी फुटजे भी पुलिस खंगाल रही है।