अश्लील फोटो व वीडियो को अपलोड कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला आरोपी पकड़ाया
एनएसपीन्यूज। पुलिस थाना गांधी नगर पर 27 जून को फरियादी सुनील पिता मगनसिंह चौहान निवासी, गोवर्धन गौशाला गोम्मटगिरी इन्दौर के व्दारा लिखित आवेदन दिया था कि वह संत कमल किशोर नागर के धार्मिक कार्यक्रमों का सोशल मीडिया प्रबंधक का कार्य करता हूँ। मुझे जानकारी प्राप्त हुई हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा संत कमल किशोर नागर की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टोरी डाली जा रही है। फेसबुक प्रोफाईल आईडी को सर्च किया गया तो उक्त प्रोफाईल आईडी पर लगातार अश्लील फोटो डाले जा रहे है तथा फर्जी फेसबुक प्रोफाईल आईडी से फेसबुक स्टोरी पर अश्लील वीडियो भी डाला गया है। अश्लील वीडियो और फोटो डालकर पूज्य गुरुदेव की छवि धुमिल की जा रही है तथा धार्मिक भावनाओं के विश्वासों को आहत पहुँचाकर धार्मिक संस्कृति को खराब किया जा रहा है।
फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना गाँधीनगर पर आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। मामले में थाना प्रभारी गाँधीनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा जुटाई गई जानकारी एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों एवं सायबर सेल की तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान दीपक व्यास निवासी सुसनेर जिला आगर के रूप में हुई, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से इसके संबंध मंे पूछताछ करने पर उसने अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए इस प्रकार फर्जी आईडी बनाकर उन पर इस प्रकार की पोस्ट करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।