सीएम शिवराज ने गाडरवारा में किया रोड शो, सभा को भी किया संबोधित

Neemuch 21-07-2023 Regional

नरसिंहपुर। विकास पर्व के छठवें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचे। सीएम ने बरसते पानी में रोड शो) किया, इसके बाद सभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के गाडरवारा में 4825.01 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, जिसमें 4796.55 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 28.45 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना की सौगात
सीएम शिवराज ने शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया है। यह परियोजना 4434.02 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी, जिससे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम हथनापुर के समीप 445.73 एमसीएम भराव क्षमता का बांध निर्माण किया जायेगा, जिससे नरसिंहपुर जिले के 197 गाँव में, छिंदवाड़ा जिले के 95 गाँवों में और गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुँचेगा। परियोजना से नरसिंहपुर जिले की 64000 हेक्टर तथा छिंदवाड़ा जिले की 31839 हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई के लिये भरपूर पानी मिलने के साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि होगी। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मेरी बहनों मेरा संकल्प है बहनों की जिंदगी बदलना है। आज कई बहनों ने मुझे राखी बाँधी है। ये प्रेम के धागे हैं, ये विश्वास के धागे हैं, ये स्नेह और आत्मीयता के धागे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा। चाहे कुछ हो जाए बहनों की आंखों में आसू नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प यह भी है कि हर बहन की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये करुंगा। 
गाडरवारा को अरहर दाल का एक्सपोर्ट हब बनाया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में अरहर दाल की बहुलता को देखते हुए गाडरवारा को अरहर दाल का एक्सपोर्ट हब बनाया जायेगा, जिसके यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बन सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज गाडरवारा आया हूँ यहाँ कि जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। शासकीय हाई स्कूल बरमान का उन्नयन करने का काम किया जाएगा। मांग के अनुसार यहाँ रोड बनाने की घोषणा करता हूँ। आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज भी खोला जायेगा।
विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज गाडरवारा तहसील के अंतर्गत 4434.02 करोड़ रुपये लागत के शक्कर पेंच लिंक परियोजना, सांईखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत 38.36 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 847/ 6-7 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 251 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 37.4 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) सांईखेड़ा भवन, चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत 50.95 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 871/ 7-8 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 262 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 31.4 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) डोभी भवन निर्माण, नरसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत 35.31 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- मानिकपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 906/ 7-1 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 278 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 45.18 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसडीएम (सीएम राईज) नरसिंहपुर भवन निर्माण, गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 45.84 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर- करकबेल- श्रीधाम मार्ग के रेलवे क्रासिंग क्रमांक 292 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण, 42.5 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) गोटेगांव भवन और करेली ब्लॉक के अंतर्गत 35.6 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) करेली भवन के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 19.76 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 938/ 3-4 में गोटेगांव बायपास मार्ग पर स्थिल लेबल क्रासिंग क्रमांक 294 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत 6.4 करोड़ रुपये लागत के तेंदूखेड़ा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन एवं एक नग एफ टाईप, दो नग एच टाईप तथा 4 नग आई टाईप आवास गृहों, गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 1.15 करोड़ रुपये लागत के गोटेगांव में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन और नरसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत 1.14 करोड़ रुपये लागत के अर्द्धशहरी थाना भवन का निर्माण कार्य स्टेशन गंज नरसिंहपुर के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहना श्रीमती माया गुर्जर, श्रीमती रश्मि वर्मा व श्रीमती अंकिता साहू द्वारा अपने भैया श्री चौहान को राखी भेंट कर स्वागत किया। लाड़ली लक्ष्मी कु. आरोही जाटव, कु. देवीना बिजौरिया व कु. रितिका ठाकुर ने स्वयं के द्वारा हस्तनिर्मित पेंटिंग, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की पिंक पंचायत खकरिया की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी बाई चढ़ार, उप सरपंच श्रीमती बबीता जाटव, पंच श्रीमती वर्षा बाई गौंड़ व श्रीमती बतेसी बाई जाटव ने साफा बांधकर व नरसिंह भगवान की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिला सदस्य श्रीमती रजनी सराठे, श्रीमती चंचल धानक, श्रीमती पुष्पलता जाटव व सुश्री मंजु सराठे ने गाडरवारा की सुप्रसिद्ध अरहर दाल एवं सतपुड़ा बाबेर रस्सी केन्द्र गोटीटोरिया की श्रीमती पंचो बाई, श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती छोटी बाई, श्रीमती समसाद व श्रीमती बिंदी बाई ने रस्सी से बनाये गये उत्पाद मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान को देश- विदेशों में अपनी आर्ट कला के माध्यम से प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने वाली सुश्री दीपाली विश्वकर्मा ने उसके द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की। इस पेंटिंग में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य व सौम्य चित्र बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किया। कार्यक्रम में लोक सभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण और राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज़िले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक जालम सिंह पटैल, अभिलाष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
पुष्प वर्षा और फूल माला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत
विकास पर्व के अंतर्गत आज गाडरवारा में रोड शो के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत व अभिवादन किया गया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की गई। रोड शो में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। 

 

प्रादेशिक