पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का जिला स्तर पर हुआ आयोजन
नरसिंहपुर। जिला स्तरीय पर्यटन क्वि प्रतियोगिता- 2023 का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जिले के कुल 146 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 438 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था। प्रतियोगिता में 108 विद्यालयों के कुल 324 प्रतिभागियों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। लिखित परीक्षा में पर्यटन, कला, संस्कृति, सांस्कृतिक, कला संवर्धन, आध्यात्म परिवेश से संबंधित 100 प्रश्न थे।
लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांवबड़ा, शासकीय हाई स्कूल बगासपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा और शासकीय हाई स्कूल गांगई का चयन मल्टी मीडिया क्विज के लिए किया गया।
द्वितीय सत्र मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया गया। मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित 6 टीमों के बीच ऑडियो विजुअल/ मल्टी मीडिया द्वारा कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर प्रश्न पूछे गये, जो 10 रांउड तक चली। इस दौरान मौजूद दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गये, जिसमें प्रश्नों के उत्तर देने के लिए लोगों में भरपूर उत्साह देखा गया। प्रश्नों के सही जवाब देने पर उपहार भी प्रदान किये गये।
मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता में 3 विजेता टीमें, जिसमें प्रथम दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांवबड़ा, द्वितीय दल न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा व तृतीय दल शासकीय हाई स्कूल बगासपुर थी। इसी प्रकार तीन उप विजेता दलों में प्रथम दल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, द्वितीय दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर एवं तृतीय दल शासकीय हाई स्कूल गांगई की टीम शामिल थी।
उक्त प्रथम तीन विजेता टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 2 रात्रि व 3 दिन एवं तीन उप विजेता टीमों को एक रात्रि व 2 दिन आवास, भोजन सुविधायुक्त ठहरने के लिए उपहार स्वरूप कूपन प्रदान किये गये। साथ ही प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।