भाषण में तमन्ना, भजन में आर्या, पोस्टर में हर्ष व रांगोली प्रतियोगिता में पलक प्रथम

Neemuch 02-10-2023 Regional

नरसिंहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एमआईएमटी में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनी है कि विविध कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में महाविद्यालय के मध्य विविध प्रतियोगिताओं के अंतर्गत भाषण, भजन, पोस्टर - पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना शेख को प्रथम पुरूस्कार, वेदिका स्थापक कोे द्वितीय पुरूस्कार तथा शिखा त्रिपाठी को तृतीय पुरूस्कार भजन प्रतियोगिता में आर्या सोनी को प्रथम पुरूस्कार, खुशी अग्रवाल कोे द्वितीय पुरूस्कार तथा महिमा रैकवार को तृतीय पुरूस्कार, पोस्टर प्रतियोगिता में हर्ष ओझा को प्रथम पुरूस्कार, सृष्टि रघुवंशी को द्वितीय पुरूस्कार, शीतल जाट को तृतीय पुरूस्कार, रंगोली प्रतियोगिता में पलक नामदेव को प्रथम पुरूस्कार, रीता रजक को द्वितीय पुरूस्कार एवं अनीता श्रीवास को तृतीय पुरूस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गये।  
गांधी दर्शन पर आयोजित परिचर्चा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग ने गांधी दर्शन पर अपने विचार प्रकट करते हुये गांधी के विराट व्यक्त्तिव और कृत्तिव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपिका शर्मा ने गांधी को एक विचार और आंदोलन निरूपित किया। इसके पूर्व समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की साफ -सफाई की गई। 

 

प्रादेशिक