सायबर क्राइम विंग ग्वालियर ने फरियादी के खाते से निकले 28 हजार रूपये वापस कराए
एनएसपीन्यूज। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक आवेदक आकाश राजौरिया ने शिकायती आवेदन पत्र दिया कि मेरे पास एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया1 फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वंय को बैंक का कर्मचारी होना बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए आपको एक लिंक भेज रहे है, जिस पर क्लिक करके अपने कार्ड से संबधित जानकारी भरकर जमा करना है। जैसे ही मेरे द्वारा उक्त लिंक पर क्लिक करके अपना कार्ड नंबर तथा अन्य जानकारी भरकर फार्म सबमिट किया तुरन्त मेरे क्रेडिट कार्ड से 28 हजार रूपये का ट्रांजेक्सन अपने आप हो गया। उक्त शिकायत पर सायबर क्राइम टीम द्वारा फरियादी के मोबाइल मे आये ट्रांजेक्शन के मैसेज का अवलोकन किया गया। अवलोकन पर से पाया गया की फरियादी के क्रेडिट कार्ड से निकली राशि क्रोमा व अन्य प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित हुई है। सायबर क्राइम टीम द्वारा बैंक व वॉलेट/मर्चेन्ट्स कम्पनियों से संपर्क कर फरियादी के खाते से निकले 28 हजार रुपये वापस कराये गये।