ऊँची पहाड़ी व दुर्गम राह होने के बाद भी कराया बड़ागाँव में मतदान
नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन- 2023 के दौरान ज़िले के 963 मतदान केंद्रों पर मतदान होना था। अधिकांश मतदान केंद्रों पर तो आसानी से पहुँचा जा सका किंतु कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र थे जहां जाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण था। एक ऐसा ही मतदान केंद्र गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 226 बड़ागांव का रहा। यह गांव सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित है। बड़ागांव पहुँचने का मार्ग काफी दुर्गम है। इस गांव में जाने के लिए लगभग 12 किलोमीटर ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए पैदल चलकर जाना पड़ता है।
बड़ागांव के सेक्टर अधिकारी विवेक तिवारी बताते हैं कि यह गांव काफी दुर्गम स्थान पर है, जहां कोई वाहन नहीं जा सकते। ऐसे स्थान पर हम खच्चर एवं घोड़ों की मदद से मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचे। यहां मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया, जिससे लगभग 76 प्रतिशत चुनाव हुआ है।
मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में आशीष कुमार नामदेव बताते हैं कि बड़ागांव जाने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई। मतदान केन्द्र में मतदान दलों को रहने, खाने व अन्य सुविधायें जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई थी।
रनर के रूप में लगे वन रक्षक अमन खरे कहते हैं कि वे मतदान दलों को अपने साथ लेकर बड़ागांव पहुंचे। वे बताते हैं कि उनका कार्य कम्युनिकेशन स्थापित करना था। ऐसे पहाड़ी क्षेत्र में नेटवर्क की बहुत बड़ी समस्या थी। जहां नेटवर्क हो वहां से कम्युनिकेशन स्थापित कर जानकारी पहुंचाना मेरा काम था। मतदान समाप्ति के बाद रात्रि के समय टार्च के सहारे पहाड़ी रास्ते से पैदल नीचे पहुंचे। वे बताते हैं कि यह करने में उन्हें अच्छा लगा और उन्हें एक नया अनुभव प्राप्त हुआ। उनकी ड्यूटी ग्राम बड़ागांव में लगाई गई थी, जो दुर्गम मार्गों से होकर पहुंचना होता है। इससे मैं काफी प्रसन्न हूं और वे कहते हैं कि लोकतन्त्र के इस महापर्व मतदान का हिस्सा बनने का सौभाग्य उन्हें मिला हैं।