तिंसरा में मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

Neemuch 04-01-2024 Regional

नरसिंहपुर। ग्राम तिंसरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आमगांव से दिल्हेरी मार्ग पर एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत के पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटैल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू की थी।इसका उद्देश्य गाँवों को सड़क मार्ग से जोड़ना था ताकि बारहमासी आवागमन आसानी से हो सकें। बरसात का पानी जब रिपटे या छोटे पुल के ऊपर हो जाता था, तो सरकार ने तय किया कि रिपटे या छोटे पुल के स्थान पर एक साथ ही बड़े पुल बना दिये जायें। 
      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब हमें गेहूं, धान, गन्ना की खेती की ओर से ध्यान मोटे अनाज के उत्पादन की ओर लगाना होगा। विगत दिवस जबलपुर में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय किया गया है कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मोटे अनाज का उत्पादन करने वाले जनजातीय भाई- बहनों को 10 रुपये प्रति किलो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। दुनिया का सबसे अच्छा अनाज इसे माना जाता है। हमें भी अब ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी आदि मोटे अनाजों की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से कृषि में किए गए नवाचारों के रूप में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक एवं खाद का छिड़काव का डेमो भी किया जा रहा है। यह गन्ने की फ़सल के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। महिला स्वसहायता समूह द्वारा इनका संचालन भी किया जा रहा है।
      यहाँ मौजूद युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि हमें तकनीकी के इस युग में जानकारी के साथ जीवन जीना होगा। विकास के लिए विरासत को भी अपना हिस्सा बनाकर रखना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह ऐसी यात्रा है जो इस बात का पता लगाने निकाली जा रही है कि कहीं किसी पात्र व्यक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है अथवा नहीं या वह उस योजना के लाभ से अभी वंचित है। इसके पश्चात उन्होंने आमगांव में 15 वें वित्त आयोग और मनरेगा से संयुक्त रूप से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भी लोकार्पण किया।

 

प्रादेशिक