शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा लगाने जन भागीदारी से होंगे प्रयास : विनीत नेमा

mandla 22-02-2024 Regional

नरसिंहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरसिंहपुर द्वारा छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती शिवाजी चौक नरसिंहपुर में हर्षाेल्लास से संपन्न हुई। जिसमें अभाविप की जिला संयोजिका सुश्री ओशी कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवाजी महाराज के अखंड भारत को पुनः स्थापित करने का संकल्प आज की युवा पीढी को लेना चाहिए। विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं व युवाओं में देशभक्ति का भाव को प्रवाहमान बनाए रखने हेतु समयानुसार महापुरुषों और क्रांतिकारी के विचारों से ओतप्रोत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।
परिषद के पूर्व प्रान्त सहमंत्री व कार्यक्रम के संस्थापक सदस्य विनीत नेमा ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे भारत देश को विकसित बनाने के साथ-साथ देश की राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक विरासत को सहेजने-संवारने एवं विस्तारित करने हेतु क्रान्तिकारी प्रयास चल रहे है, जिसके अंतर्गत देश के प्रति अपना सर्वस्व समर्पित कर बलिदान देने वाले महापुरुषों की मूर्तियां विविध स्थान पर लगाई जा रही हैं, जिससे नवयुवा पीढ़ी में उनके विचारों से प्रेरित होकर देश के प्रति समर्पणभाव का निरंतर जागरण होता रहेगा। देशभक्ति और नेतृत्व की पाठशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संस्कारित नरसिंहपुर नगर के नव उत्साही युवाओं द्वारा इस चौक का नामकरण शिवाजी महाराज के नाम से करने का जनआंदोलन चलाया गया, जिसमें शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए शासकीय तौर पर भी चौक का नामकरण हो गया है, अब आने वाले समय में शासन प्रशासन और जन सहयोग से छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की भव्य दिव्य प्रतिमा चौक मे स्थापित होंगी। इसके लिए हम सभी संकल्पित भाव से जुटे हुए है।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियांशु तिवारी एवं आभार प्रदर्शन नगर मंत्री श्रेयांश गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुदर्शन वैद्य, मुन्ना रजक, एसके चतुर्वेदी, रोशन राजपूत, अशोक मराठा, सुनील प्रजापति, अंकित पांडे, आयुष शर्मा, कार्तिक नेमा, मिहिर पटेल अभाविप नगर सहमंत्री वैभव कतिया, रक्षा पटेल, शालू शर्मा, प्रयाग लोधी, अरुण सेन, नीरज अवस्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

प्रादेशिक