जिले के 56 निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

nspnews 29-02-2024 Regional

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 फरवरी को लगभग 17 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित किया गया। नरसिंहपुर जिले के लगभग 41 करोड़ रुपये के लागत से 56 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की चारों विधानसभाओं में देखा व सुना गया। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।
      विधानसभा गाडरवारा की नगर परिषद सालीचौका में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को इन विकास कार्यों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार सतत रूप से विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। डबल इंजन सरकार की मंशा है कि आम नागरिक को सभी मूलभूत सुविधायें आसानी से प्रदान हो।
      इसी तरह विकसित भारत- विकसित मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल की विशेष मौजूदगी में पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी, डॉ. अनंत दुबे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
      पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश और देश में विकास कार्यों की गति बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की है। लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। श्री पटेल ने कहा कि आज नगर पालिका नरसिंहपुर के अंतर्गत 11 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वसहायता समूह की महिलाओं को लखपति बनाने का काम कर रही है।
विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में 11 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
इन विकास कार्यों के अंतर्गत कृषि उपज मंडी गाडरवारा के सामने पाथवे कम नाली निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपये, शासकीय महाविद्यालय गाडरवारा के पास 2 करोड़ रूपये की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण, ग्राम ढुरसुरू- चीचली में 3 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, चीचली की ग्राम पंचायत पनागर के ग्राम ढाना में 2 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, चीचली के ग्राम बारहाबड़ा में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, चीचली के ग्राम बसुरिया में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, चीचली के ग्राम सहावन में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, चीचली के ग्राम मारेगांव में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम तूमड़ा में 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम देवरी (मिडवाना) में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम देतपोन में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम धनोरा में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम केलकच्छ में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम बम्होरीकलां में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम अनघौरी में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा के ग्राम खुरसीपार में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, सांईखेड़ा में ग्राम पंचायत पिठहेरा के ग्राम कामती में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत रातीकरार के ग्राम कोलूआघाट में सीतारेवा तट पर 4 लाख रुपये की लगात से सामुदायिक भवन, लगभग एक किमी रायपुर डंगहा मार्ग से घोगरा तक 1.2 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण और लगभग दो किमी तक सूखाखैरी से मऊ कोठिया मार्ग तक 2.1 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 11 करोड़ रुपये के लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के 11 करोड़ रुपये के लागत के नगर परिषद नरसिंहपुर में विभिन्न सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। अतिथियों ने विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत 28 लाख रुपये की लागत से गली नं. 4 में संजय मिश्रा से चंद्रगोपाल श्रीवास्तव के पास तक, 12 लाख रुपये लागत से गली नं. 10 में प्रताप सिंह पटेल से विनय के मकान के पास, 12 लाख रुपये की लागत से गली नं. 11 में वानी पटेल से सुनील दुबे के पास तक, 12 लाख रुपये की लागत से गली नं. 12 में मलती सोनी से सरियान चाट वाले तक, 12 लाख रुपये की लागत से गली नं. 13 में महेश दुबे से विमलेश राजपूत तक, 24 लाख रुपये की लागत से गली नं. 14 में रामकुमार कहार से रजनीकांत रजक तक, 11 लाख रुपये की लागत से गली नं. 15 में यशोदा गार्डन से विजय के मकान तक, 1.2 करोड़ रुपये की लागत से शिव मंदिर के पास गली नं. 10 से झिरना रोड शंकराचार्य वार्ड तक, 4 लाख रुपये की लागत से वार्ड नं. 27 में हनुमान मंदिर से चाणक्य स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड तक, 1.97 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड नं. 27 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में हनुमान मंदिर के पास से भटिया टोला तक, 19 लाख रुपये की लागत से मुशरान वार्ड गली नं. 3 में भोला से दुर्जन से बल्लू, झारिया से इक्बाल से मधुरम तक, 17 लाख रुपये की लागत से गली नं. 5 मुशरान वार्ड में राजेनद्र से पप्पू, राठौर से लखन व पुसराम से गोपूजी तक, 27 लाख रुपये की लागत से गली नं. 3 मुशरान वार्ड में बसीर से उत्तम, नजीर से प्रकाश, ममता से गब्बर तक, 27 लाख रुपये की लागत से मुशरान वार्ड जगदम्बा कॉलोनी में आंगनबाड़ी से शंकरलाल मेहरा के मकान तक, 26 लाख रुपये की लागत से मुशरान वार्ड गली नं. 5 में प्रहलाद मेहरा के मकान से फौजी चौरसिया के मकान तक, 3.89 करोड़ रुपये की लागत से शास्त्री वार्ड में निजाम पटेल के मकान से राजेन्द्र राजपूत के मकान तक, 93 लाख रुपये की लागत से शास्त्री वार्ड में शुखलाल नेमा से गिरीराज स्कूल सीसी रोड तक एवं लिंक रोड, 9 लाख रुपये की लागत से शास्त्री वार्ड में वेयर हाउस से भीकम सिंह उमरे के मकान तक, 9 लाख रुपये की लागत से शास्त्री वार्ड में सुधांसु तिवारी से डा. अनंराम पंडित जी के मकान तक, 9 लाख रुपये की लागत से शास्त्री वार्ड में चिल्ड्रन पार्क गेट से तिवारी के मकान और 27 लाख रुपये की लागत से सिद्धेश्वर कॉलोनी स्टेशनगंज में यदवेन्द्र सिंह के मकान से जागूलाल के घर तक, धर्मेन्द्र चौहान से बंटी सलूजा तक व श्रीवास्तव से मंडी रोड तक सीसी रोड के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 7 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
विधानसभा गोटेगांव के अंतर्गत विधायक महेन्द्र नागेश ने 2 लाख रुपये की लागत से मुआरघाट में मां नर्मदा में सीढ़ी निर्माण कार्य, 0.54 लाख रुपये की लागत से ओबी रोड से बेलखेड़ी (टिकरी) तक सड़क निर्माण, 0.41 लाख रुपये की लागत से गोहचर से पौनिया तिराहा तक सड़क निर्माण, 52 लाख रुपये की लागत से जमुनिया रोड से कमोदी तक सड़क निर्माण, 6 लाख रुपये की लागत से रहली से कौड़िया तक सड़क निर्माण, 62 लाख रुपये की लागत से झारखुरपा तिगड्डा से धवई टपरियो तक सड़क निर्माण, 1.11 करोड़ रुपये की लागत से 2 किमी लंम्बाई की एनएच 22 से गोटेगांव से लुरहटा तक सड़क निर्माण, 1.2 करोड़ रुपये की लागत से बहोरीपार से सलैया तक सड़क निर्माण, 31 लाख रुपये की लागत से लालपुल से पीपरपानी तक सड़क निर्माण, 39 लाख रुपये की लागत से जमुनिया से जमुनिया टोला तक सड़क निर्माण, 98 लाख रुपये की लागत से कटकुही से सिलवानी तक सड़क निर्माण, 69 लाख रुपये की लागत से ग्राम टीला से पुरादफाई तक सड़क निर्माण और 58 लाख रुपये की लागत से कंधरापुर से छोटी सिमरी तक सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा में 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने 8 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत से 7.50 किमी लम्बाई की इमझीर से बीतली हेमरा खरहैरा घाट बरमान खुर्द तक सड़क निर्माण और 6 करोड़ 3 लाख रूपये की लागत से 5.50 किमी लम्बाई की खलरी से दगवां मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।


प्रादेशिक