उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च

नरसिंहपुर। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में 240 सीट के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 2024- 25 के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। आवेदन फार्म सरकार के पोर्टल WWW.mpsos.mponline.gov.in पर भर सकते हैं।
ऑनलाईन आवेदन हेतु कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र/ छात्रायें अपने निकटतम एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर कक्षा 7वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, जन्म प्रमाण- पत्र एवं आरक्षण श्रेणी ईडब्लूएस/ एससी/ एसटी/ ओबीसी जाति प्रमाण- पत्र तथा विकलांग श्रेणी के छात्र/ छात्रायें अपनी श्रेणी से चयन हेतु आवेदन दर्ज करा सकते हैं। छात्र को पासपोर्ट साइज कलर फोटो जिसमें छात्र का नाम, खिचवाने की दिनांक अंकित होना चाहिए। परीक्षा के केन्द्र जिला स्तरीय तथा आवेदन संख्या अधिक होने पर विकासखण्ड स्तरीय बनाये जावेंगे। संभावित परीक्षा दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आयोजित की जावेगी। परीक्षा तिथि में परिवर्तन होने पर उत्कृष्ट विद्यालय के सूचना पटल व प्रेस नोट के माध्यम से दी जावेगी। आरक्षित श्रेणी से चयन होने पर सक्षम अधिकारी का मूल जाति प्रमाण- पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रवेशपत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त होंगे। प्रवेश परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ संपन्न होगी। यह जानकारी प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर जीएस पटैल ने दी।
