लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की जा रही कार्रवाई

nspnews 21-03-2024 State

नरसिंहपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दो आरोपियों से 13 ग्राम अवैध स्मैक जप्त- अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू कतिया निवासी नया बाजार, गोटेगांव के कब्जे से 5 ग्राम अवैध स्मैक कीमती नगभग 1 लाख 25 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 235/2024 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू कतिया निवासी नया बाजार, गोटेगांव के विरूद्ध पूर्व में पंजीवद्ध अपराध क्रमांक 637/2019 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया था जिसमें आरोपी से 5 लाख कीमत की 50 ग्राम स्मैक जप्त की गयी थी। उक्त प्रकरण में आरोपी को 2 वर्ष की सजा हुयी थी जो दिसम्बर 2023 में जेल से रिहा होकर आया हुआ था एवं पुनः अवैध मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त हो गया था।
इसी प्रकार थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा दिनांक 20.03.2024 को एस.के. ढाबा के पास जमाड़ा रोड, गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी नीलेश पिता प्रेमकुमार कौरव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरी (मनकवारा) थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत करीबन 80,000 रुपए है, जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया। 
प्रकरण में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक कुछ दिन पूर्व मुकेश उर्फ रामस्वरूप पिता बीरम लाल निवासी पहरपुरा जिला झालावाड़ (राजस्थान) से खरीदना बताया। आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर आरोपी नीलेश पिता प्रेमकुमार कौरव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरी (मनकवारा) थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को ज्यूडीशियल रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। ज्ञात हो की आरोपी नीलेश कौरव के विरूद्ध पूर्व से ही थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं अन्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही - जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत विगत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा आरोपी पवन पटेल, निवासी ग्राम चीलाचोन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है। इसी प्रकार थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी भ्रत ठाकुर निवासी ग्राम सोहजनी के कब्जे से 57 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5700 रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 234/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
इसके अतिरिक्त अन्य थानों द्वारा 14 अन्य आरोपियों 125 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12500 रूपये एवं 5 लीटर देशी शराब कीमती 2300 रूपये जप्त कर सभी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

 

प्रादेशिक