विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 66.92 प्रतिशत मतदान हुआ

nspnews 20-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले की एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में एक लाख 44 हजार 743 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 78 हजार 301 पुरूष, 66 हजार 438 महिला और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस तरह गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 66.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

      गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 16 प्रतिशत, सुबह 11 बजे 32 प्रतिशत, दोपहर एक बजे 45 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 54 प्रतिशत और शाम 5 बजे 63 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 66.92 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल उपरांत मतदान प्राप्त हुआ। मॉकपोल के दौरान दो कंट्रोल यूनिट, दो व्हीव्हीपैट एवं एक बेलिट यूनिट बदली गई। मतदान के दौरान दो कंट्रोल यूनिट, दो बेलिट यूनिट एवं तीन व्हीव्हीपैट बदली गई।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार प्रकट 
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने में सहयोग के लिए जिले के सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं, राजनैतिक दलों, निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों, पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों समेत संबंधित सभी जनों के प्रति जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया है।

प्रादेशिक