जिला चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन बुधवार एवं गुरूवार को किये जायेंगे

nspnews 08-05-2024 Regional

नरसिंहपुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत माह मई- 2024 में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिला एवं पुरूष नसबंदी (एनएसव्हीटी/ एलटीटी) फिक्स- डे सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। एलटीटी/ एनएसव्हीटी सर्जन जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर डॉ. इति चांदोलकर एवं सहायक सर्जन डॉ. नम्रता शुक्ला द्वारा जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में नसबंदी ऑपरेशन बुधवार एवं गुरूवार को किये जायेंगे। फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल पर मानकों के आधार पर सेवायें दी जावेंगी। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिला एवं पुरूष नसबंदी 9, 16 व 30 मई को करेली और 15, 22 व 29 मई को शहरी व ग्रामीण नरसिंहपुर क्षेत्र के हितग्राही शामिल होंगे।
      इसी तरह विकासखंड बाबई चीचली के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 24 मई को व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में 17 व 31 मई को, विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में 9 व 30 मई को व सिविल अस्पताल गाडरवारा में 16 मई को और विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में 11 व 25 मई को व सिविल अस्पताल गाडरवारा में 18 मई को नसबंदी ऑपरेशन किये जायेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने दी।

प्रादेशिक