संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया

nspnews 08-05-2024 National

एनएसपीन्यूज। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 26 नवंबर से 3 दिसंबर, 2023 तक आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और 22 अप्रैल से 01 मई, 2024 तक व्यक्तित्व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची योग्यताक्रम में उन उम्मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति करने हेतु की गई है।

2- विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत नियुक्ति करने हेतु कुल 147 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है-

 

सामान्य

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

43

(पीडब्ल्यूबीडी-के 01 उम्मीदवार सहित)

20

(पीडब्ल्यूबीडी-के 01 उम्मीदवार सहित)

51

(पीडब्ल्यूबीडी-2 के 02 उम्मीदवार सहित)

22

11

(पीडब्ल्यूबीडी-2 के 01 उम्मीदवार सहित)

147#

(पीडब्ल्यूबीडी- 02 के 03 उम्मीदवार और पीडब्ल्यूबीडी-के 02 उम्मीदवार सहित

पीडब्ल्यूबीडी (02 पीडब्ल्यूबीडी-और 01 पीडब्ल्यूबीड़ी-3) की 03 मौजूदा रिक्तियांइन श्रेणियों के उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने के कारण अगले वर्ग के लिए अग्रेनीत की गई हैं।

 

3- नियुक्तियांउपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसारसरकार द्वारा की जाएंगी और उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा की नियमावली में निहित सभी पात्रता शर्तों/प्रावधानों के पूरा किए जाने और सत्यापनजहां कहीं अपेक्षित होके अध्यधीन होंगी। सरकार द्वार रिपोर्च की गई रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है-

सामान्य

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

62

15

40

22

11

150*

पीडब्ल्यूबीडी की 08 (03 पीडब्ल्यूबीडी-1, 02 पीडब्ल्यूबीडी-एवं 03 पीडब्ल्यूबीडी-3) रिक्तियों सहित।

4- निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 51 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवार अनंतिम है:

0102958

0114406

0227324

0300592

0310227

0322895

0337756

0413005

0504394

0600672

0615048

0706468

0800188

0813325

0817043

0821586

0833048

0834464

0841778

0859873

0869875

0870045

1000744

1027247

1033488

1042127

1204761

1214896

1220260

1220304

1302751

1529728

1704224

2400909

2605584

2610020

2617853

5108118

5602025

5607488

5915343

6120680

6414141

6421395

6605344

6617352

6800430

7303089

7600746

7809960

8204643

 

 

 

 

 

5. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में कोई भी सूचना/ स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में प्रात: 10 बजे से और सांय 5 बजे के मध्य तक अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम आयोग की वेबसाइट अर्थात् www.upsc.gov.in. पर भी

उपलब्ध कराया जाएगा। तथापिउम्मीदवारों की अंकतालिका परीक्षा परिणाम की घोषणा के 15 दिन के भीतर आयोग की

वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

प्रादेशिक