निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और किताब विक्रेताओं से सांठ गांठ तोड़ने की गई कार्यवाही की सर्वत्र सराहना

Neemuch 28-05-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और किताब विक्रेताओं एवं प्रकाशकों के साथ उनकी साठगांठ के खिलाफ की कार्यवाही की सर्वत्र सराहना हो रही है। जबलपुर की इस कार्यवाही की गूँज न केवल शहर में बल्कि प्रदेश और देश भर में सुनाई दे रही है। प्रदेश के कई जिले इस कार्यवाही को नजीर मानकर अपने यहाँ भी स्कूली बच्चों के अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी से राहत दिलाने का मन बना रहे हैं।

मुख्यामंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली से अभिभावकों को राहत दिलाने एक अप्रैल को ट्वीट कर दिये गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा की गई इस कर्यवाही का जबलपुर जिले में आम नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। ख़ास तौर पर इस कार्यवाही से स्कूली बच्चों के अभिभावकों को मनमानी फीस वसूली से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है।

चंदन कॉलोनी गंगानगर निवासी आकांक्षा वर्मा ने निजी स्कूलों के विरुद्ध जिला प्रशासन की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि जिले के मध्यम वर्गीय परिवार इस कार्यवाही के बाद अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सकेंगे। शिक्षा को व्यापार बनाने वाले लोगों के विरुद्ध इसे बड़ी कार्यवाही बताते हुए आकांक्षा ने कहा कि अब मनमानी फीस वसूलने वालों पर लगाम लगेगी और अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।

चंदन कॉलोनी गंगानगर निवासी अभिषेक नामदेव ने बताया कि जिला प्रशासन का यह कदम भविष्य में बच्चों की शिक्षा पर बढ़ने वाला आर्थिक बोझ कम कर सकेगा। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में व्यय होने वाले अतिरिक्त रुपयों को जोड़कर अभिभावक अपने बच्चों का खेल जैसी अन्यान्य गतिविधियों में प्रवेश करा सकेंगे। साथ ही इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जेईई एवं एनईईट परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को बेहतर संस्थान उपलब्ध करा सकेंगे। अभिषेक ने मनमानी फीस वसूली के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं बृजमोहन नगर रामपुर निवासी ऋचा नामदेव ने भी कलेक्टर श्री सक्सेना को धन्यवाद दिया और निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी करने का अनुरोध किया। 

प्रादेशिक