आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के संदर्भ में भाजपा की जिला बैठक संपन्न
नरसिंहपुर। जिला भाजपा कार्यालय में आगामी समय में संपन्न होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिला बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षीय उदबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा ने देश में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित की। उन्होंने प्रदेश संगठन द्वारा आगामी समय में होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 माह हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम तय किए गये है। जिन्हें प्रत्यक्ष किए गये है। जिन्हें प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर आम जनों की सहभागिता से उत्साह पूर्वक मनाना है। जिसमें सर्वप्रथम 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करना 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को जन्मजयंति मनाना, 23 जून से 6 जुलाई तक 1 वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन करना 25 जून को आपातकाल दिवस मनाना व 30 जून को मन की बात का कार्यक्रम स्थानीय जनों के साथ सुनाना शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान ही उसके कार्यक्रम है ये कार्यक्रम ही हमें दूसरी पार्टियों से भिन्न बनाते है और हमें समाज से जोड़ते है। इन छोटे छोटे कार्यक्रमों के कारण ही इतने विशाल रूप में पहंुची है। पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास व अथक परिश्रम व जनता द्वारा पार्टी प्रत्याशी को अपना मत रूपी अमूल्य आशीर्वाद देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हरगोविन्द सिंह पटेल एवं आभार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिनेन्द्र डागा ने किया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल, महेन्द्र नागेश, पूर्व विधायक साधना स्थापक, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अवधेश प्रताप पटेल, जिला महामंत्री ठा.राजीव सिंह, नंदकिशोर ठाकुर जिला उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, हरिप्रताप ममार, विनीत नेमा, राहुल कौरव, जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन कार्यालय मंत्री कमल सिंह जाट सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।