उज्जैन की निकिता पोरवाल ने जीता फैमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब
nspnews 17-10-2024 Fashion
एनएसपीन्यूज। मप्र के उज्जैन की निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया है। निकिता की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुरू से ही मॉडलिंग का शौक रखने वाली निकिता पिछले एक साल से मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी।