राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, बालक व बालिका वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी
नरसिंहपुर। बुधवार को गाडरवारा के रूद्र मैदान में आयोजित राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता व उप विजेता राजस्थान रही। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान महाराष्ट्र की टीम ने प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता हरियाणा व उप विजेता तमिलनाडु की टीम रही। तृतीय स्थान उत्तरप्रदेश की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कप शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हरियाणा की टीम के बालक वर्ग में राहुल फोगाट एवं हरियाणा की ही टीम की बालिका वर्ग में स्नेहा जाखड़ को पुरस्कृत किया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि खेल हमें जीवन में हार और जीत को समान भाव से स्वीकारने और खेल भावना से जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। किसी गांव, कस्बे, शहर की पहचान वहां के खेल, खिलाड़ी और मैदान से होती है। किसी खेल में कौन जीता, कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं होता है, बल्कि खिलाड़ी खेल के मैदान में उतरा है, यह महत्वपूर्ण होता है। श्री सारंग ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ा एक किस्सा भी कार्यक्रम में साझा किया। उन्होंने गाडरवारा शहर में स्टेडियम निर्माण किये जाने की घोषणा की। साथ ही गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 10 फिट इंडिया क्लब खोले जाने की भी स्वीकृति दी।
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि गाडरवारा में 5 दिन तक यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता आरंभ होने के पहले से और प्रतियोगिता के समापन होने तक गाडरवारा नगरवासियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी संगठनों, समाजसेवियों, युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों, मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई। आज इस आयोजन का समापन जरूर हो रहा है। एथलीट यहां से अच्छी यादें और राष्ट्रीय एकता की भावना लेकर लौंटेगें।
पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें याद नहीं कि पहले कभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन गाडरवारा में हुआ हो। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी आये। कुछ जीतें हैं, कुछ हारे हैं। हारने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है। कठिन परिश्रम करें, अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए डटे रहें। आप निश्चित ही विजयी होंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर हुई। पुलिस बैंड, विद्यालयीन छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुई। हंसराज मालपानी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गाडरवारा की सुप्रसिद्ध दाल भेंट की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर नीरज दुबे, वीरेन्द्र फौजदार सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, एजजीएफआई के फील्ड ऑफीसर अजय सिंह चंदेल, खिलाड़ी, कोच, रैफरी, ऑफिशियल्स, खेल प्रेमी, सामाजिक संगठन, युवा, स्कूली छात्र- छात्रायें एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।