समस्याओं का निराकरण ना किये जाने की वजह से मिलर्स में नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। नागरिक आपूर्ति मुख्यालय द्वारा जिले के धान मिलर्स की समस्याओं का निराकरण नहीं किये जाने से मिलर्स में रोष व्याप्त है। इस संबंध में जिला राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिले का 2022-23 एवं 2023-24 में मिलर्स द्वारा जमा किए गए बारदानों की उपयोगिता व्यय राशि, मिलिंग राशि, परिवहन राशि एफआरके की राशि फोटीफाईड की बलेन्डिंग चार्जेस के बकाया बिलों का भुगतान कराया जाए। धान चावल की लोडिंग अनलोडिंग पूर्व के वर्षों की तरह दिये जाने संबंधी आदेश जारी कराये जायें। वर्ष KMS-2024-25 में की गई मिलिंग पर 5/- प्रति क्विंटल फोर्टीफाईड चावल का ब्लेडिंग चार्जेस दिये जाने संबंधी आवश्यक सुधार पोर्टल में करवाया जाए ताकि KMS-2024-25 में मिलर्स के बिलों का भुगतान के साथ उक्त राशि का भुगतान मिलर्स को प्राप्त हो सके। वर्ष KMS-2024-25 की मिलिंग नीति के साथ ही अपग्रेडेशन राशि, हम्माली राशि, ब्लेडिंग चार्जेस दिए जाने संबधी निर्देश जारी कराये जाए। उक्त बिंदुओं को आगामी मिलिंग नीति में शामिल करते हुए निर्देश जारी करने की मांग की गई है। मांग पूरी न होने की स्थिति में मिलर्स द्वारा हड़ताल जारी रखने की बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर नरसिंहपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कमलदीप राजपूत, आलोक अग्रवाल, संदीप जुनेजा, आकाश राजपूत, पवन प्रजापति एवं सिद्धार्थ साहू आदि उपस्थित रहे।