इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में 700 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे

नरसिंहपुर। इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2024 में विभिन्न स्कूलों 700 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसका आयोजन एमआईएमटी द्वारा किया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी चेयरमेन इंजी रूद्रेश तिवारी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल आरोहण 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जावेगा। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि कि आयोजन में जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेगें। प्रतियोगिताओं में एकल एवं युगल बैडमिंटन, एकल एवं युगल कैरम, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल व बैंड प्रर्दशन के द्वारा वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल विधा में विजेता एवं उपविजेता को क्रमशः 2100 रुपए एवं 1500 रुपए नगद पुरस्कार राशि सहित शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विशेष पुरस्कार के अंतर्गत सर्वाधिक प्रतियोगिताओं मे सहभागिता करने वाले विद्यालय को बेस्ट पार्टिसिपेशन अवार्ड एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को बेस्ट परफारमेंस अवार्ड के तहत 5-5 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
