गणतंत्र दिवस पर नरसिंहपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में मुख्य समारोह आयोजित, प्रभारी मंत्री ने किया झंडा वंदन

नरसिंहपुर। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति पूर्ण वातावरण में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। गाँव से लेकर जिला मुख्यालय तक जगह- जगह गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने झंडावंदन किया। तत्पश्चात उन्होंने समृद्धि के प्रतीक ग़ुब्बारों का आकाश में उड्डयन किया।
इस अवसर पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई और मध्यप्रदेश गान हुआ। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल फस्ट बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर विंग डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन पीजी कॉलेज, एनसीसी सीनियर विग्स पीजी कॉलेज, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन पीजी कॉलेज, स्काउट गाइड उत्कृष्ट विद्यालय, रेडक्रास पीएम श्री शास. एमएलबी कउमा विद्यालय, स्काउट गाइड पीएम श्री शास. एमएलबी कउमा विद्यालय और शौर्य दल के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसाबंदियों का सम्मान किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा जिला व प्रदेश के विकास की थीम पर विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड के लिए परेड पुलिस बल में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम और परेड छात्र- छात्रा दल में प्रथम एनसीसी सिनियर डिविजन एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर व एनसीसी सिनियर डिविजन पीजी कॉलेज को पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित की गई झांकियों में जिला पंचायत प्रथम, कृषि विभाग द्वितीय व स्वास्थ्य विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कॉबरा मेमोरियल गाडरवारा को प्रथम, सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर को द्वितीय, केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर को तृतीय और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 244 शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों, पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों, व्यक्तियों, संस्थाओं और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती नीलेश काकोड़िया, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल, श्री रामसनेही पाठक, अभिलाष मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे, दीपक अग्निहोत्री और श्रीमती विभा दुबे ने किया।
