ई-ऑफिस की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश, कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक सम्पन्न

nspnews 07-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खेत तालाब, कुंए, चैक डेम, स्टॉप डेम, तालाबों का गहरीकण, पिचिंग, पौधरोपण आदि कार्य युद्धस्तर पर शुरू किए जाए ताकि वर्षा जल संग्रहण हो और वर्ष भर पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में दिये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती पटले की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। अभियान में अधिकाधिक सहभागिता के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्ययोजना तैयार हो। विशेष तौर पर जिले में जिन बावड़ियों, जल स्रोतों, जल संरचनाओं आदि की सफ़ाई और गहरीकरण, डी सिल्टिंग होनी है, इन्हें चिन्हित कर काम शुरू करें। यह जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य है।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जिले में ई- ऑफिस की तैयारी अब अंतिम चरण में है। अत: जो विभाग प्रमुख, अधीनस्थ अधिकारी और जिन विभागों ने ई-ऑफिस की प्रक्रिया को अब तक पूरा नहीं किया है वे इसे पूर्ण करा लें। सभी विभाग प्रमुख नस्तियों की स्‍कैनिंग, कर्मचारियों का डेटा, ई-मेल आईडी व ई-साइन की प्रक्रिया शुरू करें। यह शासन की प्राथमिकताओं में से एक है।

      बैठक में कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी ली । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने बताया कि नगरपरिषद गाडरवारा में 25 अप्रैल एवं करेली में 30 अप्रैल और जनपद पंचायत गोटेगांव में 11 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की समुचित तैयारी करने और इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि इसमें पंजीयन करवा सकें।

      बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की वर्तमान स्थिति और समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय सीमा में आने वाले पत्रों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तत्परता से किया जाये। सीएम हेल्पलाइन में एल- 1 में शिकायत अनअटेंड नहीं होना चाहिये। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत को बंद किया जाये।

प्रादेशिक