लोकसभा निर्वाचन : सी-विजिल एप पर उल्लंघन की मिली 4 हजार 555 शिकायतें

nspnews 09-05-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से "सी-विजिल एप" पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 16 मार्च से 9 मई तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 4 हजार 555 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।
मुख्य रूप से ग्वालियर में 525, सागर में 349, दमोह में 306, उज्जैन में 273, मुरैना में 239, राजगढ़ में 198, इंदौर में 211, रीवा में 168, कटनी में 152, खरगौन में 127, सीहोर में 120, भोपाल में 135, छतरपुर में 114, नरसिंहपुर में 110 और सतना जिले में 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं।

प्रादेशिक